ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 24"
एक व्यक्ति फोन पर किसी से कहता है " काम हो गया बॉस इवान अब नहीं बचेगा कुछ देर मे अभी बोम वलास्ट हो जाएगा ओर उस इवान के चीथड़े चीथड़े हो जाएंगे "
इवान उस व्यक्ति की बात सुनकर हैरान हो जाता है तभी विकास आकर उसे कर से बाहर निकलता है ओर कर वलास्ट हो जाती है ।
__________FLASHBACK END__________
किआरा इवान की बात सुनकर हैरान रह जाती है फिर इवान से पूछती है
किआरा :- आप..... आपको पता था की आपका एक्सीडेंट जानबूझकर करवाया गया है फिर भी आप चुप रहे, आपने पापाजी को क्यू नहीं बताया और तो और जब पुलिस आई थी तब भी नहीं बताया क्यूँ........?
इवान :- क्युकी मुझे लगता है जो भी इन सबके पीछे है उस इंसान ने सब कुछ सोच समझ कर किया होगा और एक्सीडेंट वाली जगह से सारे सबूट भी मिटा दिये होंगे तो पुलिस को बताने का भी कोई फायदा नहीं , मै अब खुद ही पता करूंगा की ऐसा कौन है जो मुझे मरना चाहता है, और क्या पता वो फैमिली वालों को भी टारगेट कर रहा हो तो मुझे सबकी सिक्योरिटी का भी ध्यान रखना होगा, मै नहीं चाहता की फैमिली मे किसी को कोई भी चोट पहुँचे
किआरा इवान की बात सुनकर सोच मे पड़ जाती है और अभी आई बोलकर बाहर आती है और किसी को कॉल करके कुछ बोलती है और कॉल कट करके वापस इवान के पास आती है और दोनो थोड़ी देर मे सो जाते है, इवान चार पांच दिन तक हॉस्पिटल मे एडमिट रहता फिर उसको डिस्चार्ज मिल जाता है तो उसे घर पर शिफ्ट कर दिया जाता है, घर पर किआरा इवान की अच्छे से देखभाल करती है, एक दिन किआरा के पास किसी का कॉल आता है तो किआरा पहले इवान की तरफ देखती है जो सो रहा था तो किआरा वो कॉल उठाकर पिक करती है और बालकनी मे जाकर बाते करती है, इवान जो बस आँखे बंद करके लेता हुआ था वो किआरा को यू चुपके से किसी से बाते करते देखता है उसे अजीब लगता है की किआरा के पास ऐसा किसका कॉल आया है जो वो बालकनी मे जाकर धीरे धीरे बाते कर रही है, उसे किआरा की बाते तो सुनाई नहीं देती बस आखिरी की बात सुनाई देती है जो वो किसी से बोल रही थी
किआरा :- ठीक है उस आदमी का पता करो जिसने उस लड़के को वो फूल दिये थे और उसे इवान जी को देने के लिए कहा था, और बाकी जो समझाया वो भी करो मुझे जल्द से जल्द जानना है की इन सब के पीछे कौन है
सामने वाले ने कुछ कहा तो किआरा ने ओके बोलकर कॉल कट कर दिया और रूम के अंदर आने लगी, किआरा को रूम के अंदर आते देख इवान से फट से आँखे बंद करली, किआरा अंदर आई और वन्या और उत्कर्ष के साथ खेलने लगी जो पालने मे खेल रहे थे।
___________
वही एक अंधेरे कमरे में चेयर पर एक शख्स बैठा हुआ था जिसका चेहरा तो नहीं दिख रहा था पर हल्कि लाइट में उसके हाथ में की हथेली में आधा दिल बना हुआ था और उसमे "A" बहुत ही खूबसूरती से लिखा हुआ था
उस शख्स के सामने दो आदमी अपना सर झुकाये खड़े थे और वो दोनो डरे हुए लग रहे थे, उन दोनो व्यक्ति में एक ने हिम्मत करके बोला
व्यक्ति ( अटकते हुए ) :- ब..... बॉस वो.... वो इ... इवान पता नहीं कैसे बच गया, लेकिन बॉस हमने तो पुरा ध्यान रखा था की वो बच ना पाये इसलिए तो उस बच्चे के हयहो फुल भिजवाए और उनमे बेहोशी की दवा डाल दी थी जिससे उसे नींद आने लगे और वो खुद को उस फूलो में छिपे बॉम्ब से बचा ना पाये, पर पता नहीं कैसे वो बच गया
वो आदमी जो कुर्सी पर बैठा था और उन दोनो का बॉस था वो उस व्यक्ति की बात सुनकर कुटिलता से मुस्कुरा दिया और उन दोनो से बोला
बॉस :- तुम दोनो अभी बच्चे हो मुन्ना और राजू, जाओ और जाकर उस पर नजर रखो, बाकी सब मुझपर छोड़ दो, जाओ
वो दोनो व्यक्ति जिसमे पहले व्यक्ति का नाम मुन्ना और दूसरे का राजू था वो दोनो यस बॉस कहकर वहां से बाहर चले गये तो वो व्यक्ति कुर्सी से उठकर बालकनी से बाहर देखते हुए ही कुटिलता से मुस्कुराते हुए बोला
व्यक्ति :- इवान चौहान तु तो जानता भी नहीं की तेरी बर्बादी कितने करीब है, अब बस तु अपनी उल्टी गिनती शुरु करदे क्युकी अब मैं मैदान में आ गया हु और अब तु बस देखता जा की मै कैसे तेरी नाक के नीचे से तुझे बर्बाद करता हु, तूने मुझसे मेरी ज़िंदगी छिनी थी ना अब मैं तुझसे तेरे दोनो बच्चों को छीन लूंगा जिसमे तेरी जान बस्ती है, इस बार तो बस ट्रेलर दिखाया है, लेकिन तुझे इतनी आसान मौत नहीं देने वाला, मै तुझे तड़पते हुए देखना चाहता हु जैसे ने तड़पा था उसके लिए, इवान चौहान अब से तेरी बर्बादी तेरे आसपास रहेगी और तुझे इसकी भनक तक ना लगेगी, बहुत जल्द मै तुझसे तेरी ज़िंदगी छीनूंगा बहुत जल्द 😡😆
इतना बोलकर वो इंसान हसने लगता है और दिवार पर लगी फोटो पर हाथ फेरते हुए बोलता है
जान मै उस इवान से तुम्हारी मौत का बदला लेकर रहूंगा उसने मुझसे तुम्हे छिनकर अच्छा नहीं किया, अब मै उसे भी वैसे ही तड़पते हुए देखना चाहता हु जैसे मै तड़पा हु तुम्हारे लिए, बस कुछ दिन का इंतज़ार और फिर तुम्हारे बर्थडे पर मै इवान की बर्बादी तुम्हे तोहफ़े में दूंगा
इतना बोलकर वो शख्स उस कमरे से बाहर निकल जाता है ।
वही इवान और किआरा अपने बच्चों वन्या और उत्कर्ष के साथ आराम से सो रहे थे इस बात से बेखबर की उनकी ज़िंदगी में उठल पुथल मचाने के लिए एक तूफ़ान ने एंट्री ले ली है और वो जल्द ही उनके इस ख्वावो के आशियाने में बर्बादी लाने वाला है ।
अब देखते है वो तूफ़ान इवान और किआरा की ज़िंदगी को बर्बाद करेगा या इनके रिश्ते में कोई और ही मोड़ लाता है ।
To be continued..................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए 🥰🥰
Miss Chouhan
11-Nov-2022 11:27 AM
Nice story😊😊😊
Reply
shweta soni
01-Nov-2022 10:07 AM
Very nice
Reply
Abeer
30-Oct-2022 11:28 PM
बहुत सुंदर 👌
Reply